धातु व अधातु
Science Chemical
Acid Base and Salt अम्ल क्षार व लवण
Metal & non-Metal धातु व अधातु
Carbon Element कार्बनिक यौगिक
Periodic Table आवर्त सरणी
Q: 1. धातुएँ कैसी होती हैं ? सोडियम कैसी धातु हैं ?
Ans: धातुएँ सामान्यतया कठोर होती हैं तथा प्रत्येक धातु की कठोरता अलग-अलग होती हैं | सोडियम नर्म धातु हैं इसी कारण से यह चाकू से काटी जा सकती हैं |
Q: 2. सबसे अधिक तन्य धातु कौनसी हैं ? तन्यता किसे कहते हैं ?
Ans: धातुओ को पतले तार के स्प में खीचा जा सकता हैं | इस गुण को तन्यता कहते हैं | सोना सबसे अधिक तन्य धातु हैं |
Q: 3. धातुओ की चार विशेषताएँ लिखिए ?
Ans:
1. धातुओं की सतह शुद्ध अवस्था में चमकीली होती हैं | इस गुण को धात्विक कहते हैं |
2. कुछ धातुओ पीट-पीटकर उन्हें पतली चादरों के रूप में ढाला जा सकता हैं | इस गुण को आघातवर्ध्यता कहते हैं |
3. जो धातुएँ किसी कठोर सतह से टकराकर आवाज उत्पन्न करती हैं उन्हें ध्वनिक या सोनोरस कहते हैं |
4. धातुएँ सामान्यतया ऊष्मा की सुचालक होती हैं चांदी ऊष्मा व विद्युत की सबसे अधिक अच्छा सुचालक हैं |
Q: 4. अधातुओं की विशेषताएं लिखिए ?
Ans: 1. अधतुओं को हथोड़े से पीटने पर उनके टुकडे-टुकडे हो जाते हैं |
2. अधातुओं को खिचंकर उनके तार नहीं बनाये जा सकते हैं |
3. अधातुये ऊष्मा की कुचालक होती हैं केवल ग्रेफाइट अधातु ऊष्मा की सुचालक होती हैं |
4. अधातु ठोस अधातुएं बहुत मुलायम होती हैं केवल एक अधातु कार्बन बहुत कठोर होती हैं |
Q: 5. कौनसी दो धातुएँ होती हैं जिनका गलनांक बहुत कम होता हैं तथा हथेली पर पिघलने लगती हैं ?
Ans: गैलियम तथा सीजियम
Q: 6. कौनसी धातु कमरे के ताप पर द्रव होती हैं ?
Ans: पारा
Q: 7. सक्रियता श्रेणी किसे कहते हैं ?
Ans: धातुओं की क्रिया शीलता को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर जो सूची प्राप्त होती हैं उसे सक्रियता श्रेणी कहा जाता हैं |
Q: 8. ऐक्वारेजिया किसे कहते हैं ?
Ans: 3:1 के अनुपात में सान्द्र हाइड्रो क्लोरिक अम्ल तथा सान्द्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण होता हैं | यह सोना एवं प्लेटिनम को गलाने में समर्थ होता हैं |
Q: 9. सक्रियता श्रेणी में सबसे अभिक क्रिया शील तथा सबसे कम क्रियाशील धातु कोनसे हैं ?
Ans: पौटेशियम सबसे अधिक क्रियाशील तथा सबसे कम क्रियाशील धातु सोना हैं |
Q: 10. सोडियम को केरोसीन में डुबोकर क्यों रखा जाता हैं ?
Ans: सोडियम का ज्वलन ताप अत्यन्त कम होता हैं | वायु के संपर्क में आते ही यह आग पकड़ लेता हैं | सोडियम को वायु के संपर्क से रोकने के लिए केरोसीन में डुबोकर रखा जाता हैं |
Q: 11. गैंग किसे कहते हैं ?
Ans: पृथ्वी से निकाले गये अयस्कों में मिट्टी , रेत आदि की बहुत सी अशुद्धि होती हैं जिन्हें गैंग कहते हैं |
Q: 12. भर्जन किसे कहते हैं ?
Ans: सल्फाइड अयस्क को वायु की उपस्थिति में अधिक ताप पर गर्म करने पर यह आक्साइड मने परिवर्तन हो जाता हैं | यह प्रक्रिया भर्जन कहलाती हैं |
Q: 13. अमलगम किसे कहते हैं ?
Ans: यह कोई एक धातु पारद हैं तो इसके मिश्र धातु को अमलगम कहते हैं |
Q: 14. मिश्र धातु किसे कहते हैं ?
Ans: दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को मिश्र धातु कहते हैं |
Q: 15. जंग से पिटवा लोहे को बचाने के लिए कौनसी विधि विकसित की गई हैं ?
Ans: पृष्ट पर मैग्नेटिक ऑक्साइड Fe3O4 की पतली परत बनने के कारण
Q: 16. खनिज किसे कहते हैं ?
Ans: धातु युक्त पदार्थो को खनिज कहते हैं |
Q: 17. कौनसी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैं ?
Ans: सोना
Q: 18. जंग लगना किसे कहते हैं ?
Ans: लंबे समय तक आर्द वायु में रहने पर लोहे पर भूरे रंग के पदार्थ की परत चढ़ जाती हैं | जिसे जंग लगना कहते हैं |
Q: 19. यशद लेपन किसे कहते हैं?
Ans: लोहे एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर जस्ते की पतली परत चढाने की विधि को यशद लेपन कहते हैं |
Q: 20. ऐनोड़ पंक किसे कहते हैं ?
Ans: अविलय अशुद्धियां ऐनोड़ की तली पर निक्षेपित हो जाती हैं जिसे एनोड़ पंक कहते हैं |
Q: 21. कौनसी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती हैं ?
Ans: 1. सोना 2. चांदी
Q: 22. कौनसी अधातु द्रव अवस्था में पायी जाती हैं ?
Ans: ब्रोमीन
Q: 23. कौनसी धातु ठंठे या गर्म जल से क्रिया नहीं करती हैं ?
Ans: लोहा
Q: 24. शुद्ध सोने को क्या कहते हैं ?
Ans: 24 कैरेट गोल्ड
Q: 25. मर्करी के अयस्क का नाम लिखिए ?
Ans: सिनेबार
Q: 26. पीतल किन दो धातुओं को मिलाकर बनाया जाता हैं ?
0 Comments